Lok Sabha Election : Election Commission का बड़ा कदम, EVM में होगा ये बदलाव | वनइंडिया हिंदी

2019-03-11 42

Lok Sabha Election 2019 : Big step taken by the Election Commission regarding EVM .Chief election commissioner Sunil Arora on Sunday announced a range of measures to make voting a smooth process in the 2019 general elections including the provision of photographs of candidates on EVM ballot paper to make sure the voter knows who he or she is voting for. In order to facilitate the electors in identifying the candidates, the Commission has prescribed an additional measure by way of adding provision for printing the photograph of candidate also on the ballot paper to be displayed on the EVM (Ballot Unit) and on Postal Ballot Papers.

लोकसभा चुनाव में गड़बड़ी को लेकर चुनाव आयोग ने उठाया बड़ा कदम, ईवीएम में होगा ये बदलाव | लोकसभा चुनाव की तारीखों के साथ निर्वाचन आयोग ने एक और घोषणा की ही। रविवार को आयोग ने कहा कि ईवीएम और पोस्टल बैलट पेपरों पर सभी उम्मीदवारों के चुनाव चिन्ह के साथ उनकी तस्वीरें भी लगाई जाएंगी। इससे लोग अपनी किस्मत आजमा रहे उम्मीदवारों की पहचान आसानी से कर सकेंगे। बता दें कि आयोग ने ये फैसला इसलिए लिया है क्योंकि कई बार वोटों को काटने के इरादे से किसी प्रत्याशी के खिलाफ उसी नाम के कई और उम्मीदवार मैदान में उतार दिए जाते हैं जिससे मतदाता दुविधा में पड़ कर किसी की जगगह पर किसी और को वोट देते हैं। इस फैसले के लिए उम्मीदवारों को आयोग की ओर से निर्धारित शर्तों पर अमल करते हुए निर्वाचन अधिकारी के पास अपनी हालिया स्टैंप साइज तस्वीर देनी होगी।

#EVM #LokSabhaElection #ElectionCommission #SunilArora #Vote

Videos similaires